IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की खोज रहे वेंकटेश अय्यर ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। दिल्ली के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। बाएं के इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेली। पॉवर-प्ले में इस खिलाड़ी के द्वारा बनाए गए इस रन के कारण ही कोलकाता दिल्ली से आगे निकल गई। वेंकटेश ने 58 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके जड़े।
MBA कर चुका ये खिलाड़ी रजनीकांत का है बहुत बड़ा फैन कोलकाता के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने MBA कर रखा है। घरवालों के कहने पर उन्होंने ये डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही वेंकटेश फिल्मों का बहुत शौक रखते हैं। वे सुपरस्टार रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर डेविड हसी ने तो उन्हें न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज और चेन्नई सुपरकिंग्स के मेंटॉर स्टीवन फ्लेमिंग का क्लोन बता दिया है।
हसी ने कहा कि वेंकटेश गेंदों को शानदार तरीके से हिट करता है। उसने दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान बड़े-बड़े छक्के लगाए, जिससे कोलकाता के पक्ष में मैच आ गया। वेंकटेश के कारण ही हम जीत की स्थिति में आ गए। उसका क्लास कमाल का है। वह भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बनेगा।
पोटिंग ने बताया इंडिया का फ्यूचर स्टार बुधवार को मैच खत्म होने के बाद दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘पावर प्ले के दौरान कोलकाता की टीम ने जैसी बल्लेबाजी की उसने मैच में सबसे अधिक अंतर पैदा किया। हमारी टीम ने पावर प्ले के दौरान अच्छी बल्लेबाजी नहीं की हम आठ से दस रन पीछे रह गए।
कोलकाता को वेंकटेश के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिला है। वह टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार बन सकता है।’ IPL के फेज-2 में अय्यर ने 40 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। पहले फेज के दौरान वो टीम का हिस्सा नहीं थे।