Breaking News

पार्श्व गायक हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन

पार्श्व गायक और संगीतकार (Playback singer and composer) हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के पिता विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) का निधन हो गया है। दिवंगत संगीत निर्देशक और निर्माता (Music director and producer) विपिन रेशमिया ने 18 सितंबर (बुधवार) की रात 8:30 बजे आखिरी सांस ली। वह 87 वर्ष के थे और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (K Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके साथ ही वह उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे।

आज होगा अंतिम संस्कार
हिमेश रेशमिया के पिता का अंतिम संस्कार 19 सितंबर (गुरुवार) को जुहू में किया जाएगा। इसकी जानकारी फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दी है। वनिता ने बताया कि गुरुवार (19 सितंबर) की सुबह पहले विपिन रेशमिया का पार्थिव शरीर घर लाया जाएगा और फिर उनके अंतिम दर्शक के लिए घर के दरवाजे खोले जाएंगे।

पिता को अपना गुरु मानते हैं हिमेश
विपिन, हिमेश के पिता ही नहीं, बल्कि उनके गुरु भी थे। ये बात खुद हिमेश रेशमिया ने इंटरव्यू में कही थी। हिमेश रेशमिया ने कहा था, ‘मेरे पापा, मेरे भगवान, मेरे गुरु हैं। मेरे पिता ने मुझे जो सिखाया है, मेरा म्यूजिक उसी की झलक है।’

इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस
विपिन रेशमिया ने ‘द एक्सपोज’ (2014) और ‘तेरा सुरूर’ (2016) को प्रोड्यूस किया था। इन दोनों फिल्मों में उनके बेटे हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, विपिन ने ‘इंसाफ का सूरज’ (1990) नाम की फिल्म के लिए म्यूजिक भी कम्पोज किया था, लेकिन किसी वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।