कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर्स सेक्स करने के बाद भी एक दूसरे को सैटिस्फाइ नहीं कर पाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि आप दोनों की सोच सेक्स को लेकर एक दूसरे से अलग होती है। ऐसा होने के भी कारण होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसा क्यों होता है और आप इसको किस तरह से दूर कर सकते हैं।
इस तरह सेक्स को बनाएं रोमांचक:
एक स्टडी की मानें तो 15 फीसदी ब्रिटिश पुरुष और 34 फीसदी महिलाओं को सेक्स में रुचि नहीं है। शारीरिक आत्मीयता में फर्क मुश्किल बढ़ा सकता है। जब एक पार्टनर की सेक्स में रुचि दूसरे से कम हो तो ज्यादा रुचि वाला पार्टनर रिजेक्टेड और अकेला महसूस कर सकता है।
स्टडी में खुलासा हुआ कि लोगों की सेक्स के प्रति रुचि को कई फैक्टर प्रभावित करते हैं और इसमें आपके साथी के आकर्षण से कोई लेना-देना नहीं है। शोधकर्ताओं को ये पता लगा कि दोनों पार्टनर्स का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सेक्स में रुचि को प्रभावित करता है।
हालांकि उनके पास सेक्स को न कहने की और भी कई वजहें हो सकती हैं। दोनों में ये मतभदे मुश्किल पैदा कर सकता है इसलिए ये सलाह है कि दोनों लोग इसकी संयुक्त जिम्मेदारी लें।