पाक में अल्पसंख्यकों (minorities in pakistan)के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है इसका अनुमान पंजाब प्रांत (Punjab Province) में अहमदिया समुदाय(Ahmadiyya Community) की कब्रों (Ahmadiyya Community Graves) को देखकर लगाया जा सकता है। यहां हाफिजाबाद जिले के प्रेमकोट में अहमदिया समुदाय की 45 कब्रों (Ahmadiyya Community 45 Graves) को अपवित्र(unholy) किया गया। पाकिस्तानी पत्रकार अजाज सैयद ने ट्विटर पर चिंता जताते हुए सरकार से मांग की कि वह अपराधियों पर कार्रवाई करे।
बता दें, पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय (Ahmadiyya Community) देश के सर्वाधिक प्रताड़ित अल्पसंख्यकों में से एक है। इस समुदाय को 1974 में गैर-मुस्लिम घोषित किया गया था।
पत्रकार अजाज सैयद ने कब्रों से साथ हुई बदसलूकी को देश में बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह इस्लामी मूल्यों का हनन है।
जानकारी के मुताबिक, 2020 में ब्रिटेन स्थित ऑल पार्टी पार्लियामेंट ग्रुप की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान के भीतर स्कूली बच्चों को अहमदिया समुदाय के प्रति नफरत सिखाई जाती है। यह नफरत उनकी पाठ्यपुस्तकों में भी शामिल है।