Breaking News

पाकिस्तान में बेरोजगारी चरम पर, एक पद के लिए आए 15 लाख आवेदन

जबसे पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान की सरकार (Imran Khan’s government) बनी उस समय में बेरोगारी भी चरम पर पहुंच गई है। पाक में बेरोजगारी दर सबसे उच्चतम स्तर पर है। यहां इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक चपरासी के एक पद के लिए करीब 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है। यह खुलासा किसी और नहीं बल्कि, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स (PIDE) के आंकड़ों में हुआ है।

कुलमिलाकर पाकिस्‍तान में इमरान खान सरकार लोगों को रोजगार देने में असफल साबित हुई है। पीआईडीई (PIDE) के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में बेरोजगारी दर 16 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार के 6.5 प्रतिशत के दावे के उलट है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीआईडीई (PIDE) ने बेरोजगारी की बढ़ती दर की एक गंभीर तस्वीर को उजागर किया है और कहा है कि देश में इस समय कम से कम 24 फीसदी शिक्षित लोग बेरोजगार हैं।