पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर शान मसूद रहे जिन्होंने 38 रन बनाए, वहीं उनके बाद बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं आदिल रशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं मिली।
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका शाहीन अफरीदी ने ऐलेक्स हेल्स (1) को आउट करके दिया। इसके बाद रउफ ने सॉल्ट (10) को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी विकेट दिलाई। पाकिस्तान को तीसरा झटका भी हारिस रउफ ने दिया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने जोस बटलर को 26 के निजी स्कोर पर आउट किया।