Breaking News

परीक्षा में सफलता पाने के जानिए आसान और सरल उपाय

अच्‍छे-सफल जीवन और करियर (career) के लिए आज के समय में पढ़ाई बहुत जरूरी है और अगर आप पढ़ाई नहीं कर पाए तो जिंदगी सफल होना मुकिन है। इसलिए हर किसी के जीवन में परीक्षा (test in life) की घड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इस समय शांत मन से पढ़ाई करना ज़रूरी होता है। परीक्षा के समय की गई लापरवाही (Negligence) से किसी छात्र का पूरा साल बर्बाद हो सकता है। धैर्य पूर्वक पढ़ाई (study patiently) करने के बाद भी आप को परीक्षा में सफलता न मिले तो आप परीक्षा में पास होने के लिये अपना सकते हैं।

ताकि अच्‍छे कॉलेज में दाखिला मिल सके, मनमाफिक जॉब के लिए इंटरव्‍यू पास किया जा सके. इसके लिए स्‍टडी रूम और स्‍टडी टेबल का वास्‍तु सही होना जरूरी है, ताकि पढ़ाई-लिखाई में मन लगे, एकाग्रता बढ़े।

परीक्षा में पास होने के उपाय

  • स्टडी रूम साफ-सुथरा और व्‍यवस्थित रहना चाहिए. इसमें कभी भी बेवजह की चीजें न रखें, यह नकारात्‍मकता लाती हैं और ध्‍यान भटकाती हैं। परीक्षा में पास होने के लिए एक थाली में केसर में गंगाजल मिलाकर बनी स्याही से स्वस्तिक का चिह्न बना दीजिए। उस पर नैवेद्य चढ़ाएं। शुद्ध घी का दीपक जला कर लीजिए । मां सरस्वती की पूजा करें।
  • स्‍टडी रूम में ज्ञान देने वाली मां सरस्‍वती की तस्‍वीर लगाएं. महर्षि वेद व्‍यास की तस्‍वीर लगाना भी अच्‍छा रहेगा।
  • स्टडी रूम पूर्व या उत्तर की दिशा में होना बहुत शुभ होता है. कोशिश करें कि स्‍टडी रूम का ईशान कोण खाली रखें. अपनी स्‍टडी टेबल दक्षिण या पश्चिम की दीवार से सटाकर रखें ताकि पढ़ते समय आपका पूर्व या उत्तर की ओर रहे।
  • उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना सबसे अच्‍छा होता है।
  • स्‍टडी रूम की दीवारों का रंग सफेद, गुलाबी या क्रीम रखें कभी भी स्‍टडी रूम में गहरे रंगों का इस्‍तेमाल न करें।
  • परीक्षा में पास होने के लिए सूर्य भगवान की पूजा करनी चाहिए एक लोटे में जल लेकर उसमे थोड़े से चावल, लाल चन्दन और फूल डालकर हर दिन सुबह स्नान करना चाहिए। सूर्य देव को जल चढाना चाहिए। ऐसा करने से बुद्धि में बढ़ती हैं।

स्‍टडी रूम में कभी भी कैंची-सुई जैसी धारदार-नुकीली चीजें, दर्पण, इलेक्ट्रानिक सामान, फिल्मी पोस्टर्स, वीडियो गेम्स, रद्दी पेपर, जूठे बर्तन, एंटीक स्टैच्यू और हिंसक जानवरों की तस्‍वीरें गलती से भी न रखें. ये नकारात्‍मकता का कारण बनती हैं और पढ़ाई पर बुरा असर डालती हैं।