Breaking News

पंजाब में सफल ऑपरेशन के दौरान 6 पैकेट हेरोइन के साथ पाकिस्तानी स्मगलर गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने एक सफल ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी स्मगलर को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी स्मगलर से बीएसएफ ने 6 पैकेट हेरोइन भी बरामद की है. ये जानकारी अमृतसर में बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने दी है.

6 पैकेट हेरोइन बरामद- डीआईजी

बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने कहा, ”2-3 अक्टूबर की रात सुबह लगभग 4:25 बजे जवानों ने बहुत अच्छा ऑपरेशन लॉन्च किया. इसमें 6 पैकेट हेरोइन पकड़ा गया और एक पाकिस्तानी स्मगलर को गिरफ्तार किया गया.”

पकड़े गए पाकिस्तानी का नाम काशी अली- डीआईजी

भूपिंदर सिंह ने आगे कहा, ”ये पाकिस्तानी स्मगलर राजाताल में पकड़ा गया है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम काशी अली है. इसके पिता का नाम रहमत अली है. ये पाकिस्तान के मनियाना का रहने वाला है. ये सामान एक पैकेट के अंदर था.”

बॉर्डर पर पाकिस्तान की साजिश जारी

बता दें कि पाकिस्तान लगातार अपने नापाक साजिश को अंजाम देने में लगा हुआ है. वह सीमावर्ती इलाकों को अशांत करने में लगा हुआ है. जम्मू के सतवारी इलाके के फ्लाई मंडाल में आज पाकिस्तान ने फिर से ड्रोन के जरिए हथियार गिराए हैं. बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे फ्लाई मंडाल इलाके में ड्रोन से एक एम 4 राइफल, कुछ मैग्जीन और अन्य विस्फोटक गिराए गए.