नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है। राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि सूर्या एयरलाइंस के इस विमान में 19 लोग सवार थे। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यह विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें आग भयंकर लग गई। यह घटना आज सुबह 11 बजे की है। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। इस प्लेन क्रैश में कई के मारे जाने की आशंका है।
Plane crashes as soon as it takes off in nepal, 19 people were on board : जानकारी के मुताबिक टेकऑफ के दौरान विमान रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। क्रैश होने के बाद विमान में भयंकर आग लग गई। इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। सूत्रों के मुताबिक राहत-बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है। मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। जिस तरह की आग लगी है, वह बुरी खबर की ओर इशारा कर रही है।