यूपी के देवरिया जिले में एक साथ हुई छह हत्याओं ने यूपी की सियासत में उबाल ला दिया है। विपक्ष ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं। इसके साथ ही विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका भी दे दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता को लेकर शक जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के दुख प्रकट करने को लेकर भी तंज कसा है। अखिलेश यादव ने इसके साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।
इस मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर एक एक पोस्ट लिखा और कहा कि देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है। काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता। एक उच्च स्तरीय जांच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है। ये जांच तत्काल हो।