रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। दून वैली पब्लिक स्कूल देवबन्द में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में परीक्षा पे चर्चा का एक और मनमोहक संस्करण आज सम्पन्न हुआ। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सीधे बातचीत की। इस कार्यक्रम को कक्षा 09 से 12 के सभी छात्रों को उनकी परीक्षा सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु दिखाया गया।
प्रधानमंत्री ने अपने सत्र की शुरुआत प्रेरक भाषण से की। फिर पूछे गए प्रश्नों के अनुसार, साथियों के दबाव, अच्छे अंको के दबाव, परीक्षा के दौरान अच्छा स्वास्थ्य, धैर्य विकसित करने की विधियों व दृढ़ता आदि के बारे में बातचीत की। उन्होंने बच्चों को देश में उपलब्ध विकास के विविध अवसरों के बारे में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे भावी राष्ट्र-निर्माताओं के लिए परीक्षाओं को तनाव रहित तथा आनंददायक बनाना है।