देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के बीच में चल रही सियासी खींचतान के चलते पारा पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. वहीं इस सब के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आधिकारिक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बेहद महत्वपूर्ण घोषणा कर बताया कि दिल्ली के अंदर सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने कड़ी मेहनत के बाद राजधानी में बिजली की समस्या को दूर कर दिया है. जिसके बाद अब दिल्ली में लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली मिल रही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले दिनों में घोषणा की थी कि बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा लोगों को एक ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें उनसे पूछा जाएगा कि उनको सब्सिडी चाहिए या नहीं, क्योंकि कुछ लोग हमे कहते थे कि हमे फ्री बिजली नहीं लेना चाहते हैं. जिसके बाद दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे. जिसके लिए लोग आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं. दिल्ली में हमारी ईमानदार सरकार ने ना सिर्फ सिस्टम ठीक करा बल्कि लोगों को सुविधा देने के साथ पैसे भी बचाए जिससे अब दिल्ली में बिजली फ्री हो गई. भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है.