दिल्ली में पानी (Water) के लिए मचे हाहाकार के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मंत्री और अन्य नेताओं ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Deputy Governor Vinay Kumar Saxena) से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Minister Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि आप नेताओं ने एलजी को बताया है कि हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं दे रही है और इसपर एलजी ने भरोसा दिया है कि वो हरियाणा सरकार से इस संबंध में बातचीत करेंगे।
एलजी के साथ इस हुई इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘दिल्ली से एक प्रतिनिधिमंडल ने एलजी साहब से मुलाकात की है। इसमें हमारे राज्यसभा के दो सांसद भी शामिल थे। इसके अलावा हमारे विधायक भी शामिल थे। वहां अच्छे वातावरण में बातचीत हुई है। बातचीत में हमने एलजी साहब से निवदेन किया है कि आप हरियाणा सरकार से बातचीत करें। हरियाणा अभी भी करीब 113 एमजीडी पानी दिल्ली में कम छोड़ रहा है। जिसकी वजह से लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। एलजी ने हमें आश्वासन दिया है कि वो हरियाणा सरकार से बातचीत करेंगे और प्रयास करेंगे कि दिल्ली को उसके हक का पानी मिल सके।’
सौरभ भारद्वाज ने आगे बताया, ‘हमने एलजी साहब से यह कहा कि अब तो एक हफ्ते में बारिश आने वाली है। बारिश के बाद तो इतना पानी आ जाएगा कि हरियाणा चाह कर भी रोक नहीं कर पाएगा। तो इस एक हफ्ते की बात है तो हमने इस एक हफ्ते के लिए निवेदन किया है कि वो हरियाणा से बात करें।’
AAP नेता सोमनाथ भारती क्या बोले…
इस मुलाकात के बाद AAP नेता सोमनाथ भारती ने मीडिया के सामने कहा, ‘हमने अपनी बातें रखीं। एलजी साहब ने हमारी बातों को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन भी दिया। हमने एलजी को कागजातों के जरिए यह तथ्य दिखाया कि दिल्ली को 113 एमजीजी पानी हरियाणा से कम आया है। इस बात का उन्होंने संज्ञान लिया और वादा किया कि वो हरियाणा सरकार से बात करेंगे ताकि पानी की समस्या का समाधान हो।’
सोमनाथ भारती ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए भविष्य में जो योजना बनाई है उसपर भी एलजी से चर्चा की गई। इसमें यमुना के तट के पास बारिश का पानी स्टोर करने का विषय भी शामिल है। 22 किलोमीटर के यमुना तट के पास पानी के स्टोर करने की व्यवस्था अगर हो जाए तो दिल्ली में पानी की समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो जाएगा। सोमनाथ भारती ने कहा कि इस बात पर भी एलजी से चर्चा हुई कि पानी को कहां-कहां रोका जा रहा है।
मीटिंग से पहले एलजी पर निशाना
AAP नेताओं की एलजी से इस मुलाकात से पहले सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलजी पर जमकर निशाना भी साधा था। सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि कुछ दिनों पहले मैं और जल मंत्री आतिशी ने एलजी साहब से मुलाकात की थी। तब उन्होंने पूरी मीटिंग को रिकॉर्ड किया था। अगर एलजी साहब उस वीडियो को दिखा देंगे तो पूरे देश को पता चल जाएगा कि दिल्ली के लिए कौन काम कर रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि उप राज्यपाल को BJP के सांसदों और अधिकारियों की बातचीत और बैठकों की वीडियो को भी सार्वजनिक करना चाहिये।
आतिशी का अनशन जारी
दिल्ली के कई इलाकों में पानी को लेकर मचे हाहाकार के बीच जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। अपने अनशन के तीसरे दिन आतिशी ने दावा ककिया कि हरियाणा के हथिनी कुंड में पानी भरा हुआ है लेकिन हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी छोड़ने वाले गेट को ही बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं देती है तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
आतिशी पहले से ही हरियाणा सरकार पर आरोप लगाती रही हैं कि वहां की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के 100एमजीडी से ज्यादा पानी को रोक रखा है और इसी वजह से दिल्ली में पानी की किल्लत है तथा लाखों लोग इससे परेशान हैं।