सर्दियों में शरीर के अन्य हिस्सों के साथ कई लोगों को दांत दर्द की भी समस्या होने लगती है। यह दर्द बच्चों से लेकर बड़ों तक किसी भी उम्र में परेशान कर सकता है। कभी-कभी इसका दर्द असहनीय होता है। इसके अलावा इसके कारण चेहरे पर सूजन, सिर में दर्द आदि की भी शिकायत हो जाती है। बात अगर दांत दर्द होने की करें तो इसके पीछे का कारण ज्यादा ठंडा-गर्म खाना, दांतों की सही से सफाई ना करना, कैल्शियम की कमी, बैक्टीरियल इंफेक्शन, अक्ल दाढ़ निकलना या फिर दांतों की जड़ों के कमजोर होना हो सकता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकती है।
अदरक से दर्द होगा कम
अदरक का टुकड़ा चबाने से दांत दर्द में आराम मिलता है। आप अदरक का रस भी लगा सकते हैं।
प्याज भी कारगर
प्याज के टुकड़े को प्रभावित हिस्से पर रखकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे भी दर्द से आराम मिलेगा।
नींबू से मिलेगी दर्द से राहत
नींबू को टुकड़े को दर्द वाली जगह पर रगड़कर छोड़ दें। फिर कुल्ला करें। इससे भी राहत मिलेगी।
पुदीने की पत्तियां करेगी दर्द दूर
दिन में 2-3 बार पुदीने की ताजी पत्तियां चबाएं। इससे भी दांत दर्द दूर हो जाएगा।
लौंग आएगा काम
2 लौंग को दर्द वाली हिस्से में रखें या इसका तेल लगाएं। इससे भी दर्द भाग जाएगा।
नमक का पानी
आप इससे बचने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाएं। फिर पानी को कुछ सेकेंड मुंह में रखें और कुल्ला करें। यह आपको इंफेक्शन से बचाएगा। इसके साथ ही दांतों के बीच फंसे खाने को निकालने में भी मदद करेगा। नमक वाले पानी से गरारे करने से दांत दर्द, मसूड़ों में सूजन आदि की समस्याओं से कुछ ही दिनों में आराम मिल जाता है।