Breaking News

त्यौहारी सीजन पर बाजार में दिखी रौनक, सस्ते हुए सोने के दाम, जानें आज के नए रेट

त्यौहार सीजन पर सोने की खरीददारी(Gold buying)  को आम बात है, ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये समय बिल्कुल सही है. इस होली वीकेंड में खरीददारों को शानदार मौका दिया गया है. सोने का रेट(Gold Price Today)  आज यानि की शुक्रवार को 100 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गया है. एक वेबसाइट के अनुसार आज के दिन अगर आप सोना खरीदना चाहते हो तो 22 कैरेट सोने के लिए आपको 43,920 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिए 44,920 रुपये प्रति 10 ग्राम देने होंगे. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का रेट (Gold Price today) 159 रुपये कम हुआ, जिसके बाद सोने का भाव 44,701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, तो वहीं MCX पर चांदी की कीमत (Silver Price today) 345 रुपये कम हुई उसके साथ 64,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

क्या है 24 और 22 कैरेट गोल्ड के रेट

बताया गया है कि सोने के कीमत आज के दिन 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये रेट जल्द ही MCX पर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएंगे. इस बारे मे अनुज गुप्ता ने कहा है कि आने वाले  दो महीनों में सोने की कीमत 48,000 रुपये तक जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, तो वहीं चांदी के बारे में उन्होंने कहा आने वाले  दो महीने में चांदी 70,000 रुपये से लेकर 72,000 रुपये तक के बीच आ जाएगी.

22 कैरेट गोल्ड की कीमत

 

शहर 22 कैरेट गोल्ड की कीमत
केरल 42,000 रुपये
लखनऊ 44,150 रुपये
वडोदरा 44,500 रुपये
जयपुर 44,150 रुपये
कोयंबटूर 42,350 रुपये
विजयवाड़ा 42,350 रुपये
पटना 43,920 रुपये
नागपुर 43,920 रुपये
चंडीगढ़ 44,150 रुपये
सूरत 44,500 रुपये
भुवनेश्वर 42,000 रुपये
बैंगलोर 42,000 रुपये
विशाखापत्तनम 42,000 रुपये
नासिक 43,920 रुपये

 

 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

Gold rate

शहर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 
केरल 45,820 रुपये
लखनऊ 48,160 रुपये
वडोदरा 46,370 रुपये
जयपुर 48,160 रुपये
कोयंबटूर 46,200 रुपये
विजयवाड़ा 46,200 रुपये
पटना 44,920 रुपये
चंडीगढ़ 48,160 रुपये
नागपुर 44,920 रुपये
सूरत 46,370 रुपये
भुवनेश्वर 45,820 रुपये
बैंगलोर 45,820 रुपये
विशाखापत्तनम 45,820 रुपये
नासिक 44,820 रुपये
मैसूर 45,820 रुपये