तीन टी20 मैचों की श्रृंखला (Three T20 match series) के तीसरे और आखिरी मुकाबले को भारत (India) ने सुपर ओवर (super over) में जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने श्रृंखला में क्लीन स्वीप (clean sweep in the series) किया है। सुपर ओवर में भारत के सामने मात्र 3 रन का लक्ष्य था, जिसे पहली ही गेंद पर चौका जड़कर सूर्यकुमार यादव ने हालिस कर लिया जबकि भारत की ओर से सुपर ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी कर और मात्र दो रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
इससे पहले, टॉस हारकर भारत ने बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। श्रृंखला में पहली बार टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खखड़ाई थी। टीम के लिए शुभमन गिल ने 39 रन, रियान पराग ने 26 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए।जबकि श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा ने तीन विकेट और वनिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए। वहीं विक्रमसिंघे, असिथा फरनांडो और रमेश मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।
भारत के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए कुसल परेला ने 46, कुसल मंडिस ने 43 और पथुम निशंका ने 26 रन की पारी खेली। भारत की ओर से चार स्पिनर्स ने दो-दो विकेट चटकाए। इनमें वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव रहे। रिंकू और सूर्या ने मात्र एक-एक ओवर किया।