Breaking News

तालिबानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में नौ अफगानी सुरक्षा बलों की मौत

अफगानिस्तान के तखार प्रांत में तालिबानी आतंकवदियों और सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में छह सैनिकों और तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी जबकि चार जवान घायल हो गए। अफगानिस्तान सरकार और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच क़तर में हुए शांति समझौते के बावजूद देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 29 सुरक्षा बलों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान के बल्ख,कपीसा, कंधार और तखर प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान तालिबान और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष की अलग-अलग घटनाओं में 29 सुरक्षा बलों की जान चली गई। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जावेद हेजरी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने रविवार आधी रात को राजधानी काबुल से 245 किलोमीटर दूरदश्त-ए-काला जिले के नवाबाद इलाके में पहले एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया। दोनों पक्षों के बीच भीषण मुठभेड़ में नौ जवानों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान कई आतंकवादी भी मारे गये और घायल हुए हैं।