Breaking News

तमिलनाडु में टोटल लॉकडाउन का ऐलान, दो हफ्ते रहेगा लागू

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शनिवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से चार हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के दैनिक संक्रमित मामलों की संख्या चार लाख के पार आ रही है. इधर तमिलनाडु सरकार ने दो हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. सरकार ने तमिलनाडु में दो हफ्ते के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन 10 मई से शुरू होगा.

देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. इसकी रफ्तार को थामने के लिए अब राज्य सरकारें टोटल लॉकडाउन की ओर बढ़ने लगी हैं. अब दक्षिणी राज्य केरल में भी कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि केरल में 8 मई से 16 मई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. बेवजह घर से निकलने की मनाही रहेगी. केरल सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, एक जिले से दूसरे जिले में जाने में भी पाबंदी रहेगी. सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही इसकी अनुमति होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. हालांकि, ट्रेन और फ्लाइट चालू रहेंगी. जो लोग दूसरे राज्यों से केरल आएंगे, उन्हें कोविड 19 जगरथा पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा या फिर उन्हें होटल या किसी संस्था में 14 दिन क्वारनटीन रहना होगा और इसका खर्च आपको खुद उठाना होगा.