क्रिकेट की दुनिया और खासतौर पर टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का खौफ है। ताजा खबर यह है कि Chris Gayle टी20 क्रिकेट में 14000 रन बनने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 41 साल के Chris Gayle ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया में तीसरे टी-20 मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने वाइड लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर अपनी स्टाइल में यह उपलब्धि हासिल की। इसके बाद उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज ने 142 रनों का पीछा करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। खास बात यह भी रही कि 2016 के बाद से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में Chris Gayle का यह पहला अर्धशतक है। इस मैच में Chris Gayle ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा की गेंद पर छक्कों की हैट्रिक बनाई। 38 गेंदों पर 67 रन की पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए।
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक ठोस शुरुआत की, लेकिन वेस्टइंडीज ने नियमित रूप से विकेट झटकते हुए पारी को कभी भी आगे नहीं बढ़ने दिया। मोइसेस हेनरिक्स ने 29 गेंद पर 33 रन बनाए, जबकि एरोन फिंच ने 31 गेंद पर 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए हेडन वॉल्श ने अपने चार ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में गेल के तूफान के चलते वेस्टइंडीज ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
Chris Gayle लगा चुके 1000 से अधिक चौके
इस मैच से पहले Chris Gayle ने 430 मैचों में 37.55 की औसत से 13,971 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक कुल 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। Chris Gayle के नाम टी20 क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा चौके हैं और साथ ही एक हजार से ज्यादा छक्के भी हैं।
Chris Gayle T20 Runs: टॉप 10 की लिस्ट में विराट कोहली भी
-
- क्रिस गेल: 14,038 रन
-
- पोलर्ड : 10836 रन
-
- शोएब मलिक: 10741 रन
-
- डेविड वार्नर : 10017 रन
-
- विराट कोहली : 9922 रन
-
- ब्रेंड मैक्कुलम: 9922 रन
-
- एरॉन फिंच : 9728 रन
-
- एबी डिविलयर्स: 9318 रन
-
- रोहित शर्मा : 9291 रन
- वॉट्सन :8793 रन