Breaking News

जलसा जाने से भी डरता है इस बड़े अभिनेता का बेटा, जानें वजह

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) के रिश्ते को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं।

इनकी अच्छी दोस्ती और बॉन्डिग को लेकर लोग इनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगाते रहते हैं। हालांकि इन्होंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा है। नव्या और मीजान सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक दूसरे की तारीफ में कमेंट करते हैं।meezaan navyaदरअसल इन दिनों नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और मीजान के लिंक-अप की काफी चर्चा हो रही हैं जिसे लेकर मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) ने कहा है कि इन अफवाहों को सुनकर बड़ा अजीब लगता है। उनके घरवाले भी इस मामले में सवाल पूछते हैं। बता दें कि जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) का नाम कई वर्षों से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ जोड़ा जा रहा है। इन सबसे परेशान मीजान जाफरी का कहना है कि उनके रिलेशनशिप की अफवाहों से चीजें अजीब हो गई हैं।meezaan navyaमीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) ने अपनी एक बातचीत में कहा कि अब तो उनके घरवाले भी उनसे पूछते रहते हैं कि दोनों के बीच क्या चल रहा है। मीजान ने बताया, लंबा वक्त से किसी ने मुझसे नव्या के बारे में नहीं पूछा। सच कह रहा हूं कि मैं और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझे लगता है कि मेरी वजह से कई जगहों पर उनका नाम आ जाता है, ये सब ठीक नहीं है। यह उनकी निजी जिंदगी है। मैं उनके परिवार के किसी भी मेंबर को लेकर कोई भी बात नहीं करना चाहता।navya इस बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या जलसा जाने में उन्हें कभी झिझक होती है? मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) ने जवाब दिया। हां क्योंकि पैपराजी को उनकी कार का नंबर वगैरह पता है और उनको पता चल जाएगा कि मैं कब नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) से मिलने गया। मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) का कहना है कि उनके पिता जावेद जाफरी भी हैरान है कि क्या हो रहा है, उन्होंने कहा इन अफवाहों को लेकर कई बार तो अपने घर में घुसने में भी अजीब लगता है। मेरे पेरेंट्स मुझे अजीब नजरों से देख रहे होते हैं और पूछते हैं कि ये हो क्या रहा है? मेरा जवाब होता है, मुझे खुद नहीं पता। मैं आखिरी बार जलसा तब गया था, जब वहां दिवाली की पार्टी थी। उस दौरान वहां पूरी इंडस्ट्री मौजूद थी।