जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की चौकसी की वजह से उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई है। राज्य के परगल स्थित आर्मी कैंप में कुछ आतंकियों ने घुसने की कोशिश की तो सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। खबर के मुताबिक, राजौरी के परगल आर्मी कैंप में कुछ आतंकियों ने घुसने की कोशिश की जिसके बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए। फिलहाल सेना का सर्च अभियान जारी है और सेना के भी तीन जवान शहीद और दो जवान घायल हुए हैं।
कैंप में घुसने की थी कोशिश
जम्मू जोन के एडीजीप मुकेश सिंह ने बताया, ‘किसी ने राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप की बाड़ को पार करने की कोशिश की। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। दारहाल पुलिस स्टेशन से 6 किमी दूर लोकेशन के लिए अतिरिक्त दल भेजे गए। दो आतंकवादी मारे गए, सेना के दो जवान घायल हुए हैं।’ जो दो आतंकी मारे गए हैं वो हथियार और गोलाबारूद से लैस थे और आत्मघाती हमले को अंजाम देने का प्लान था।