Breaking News

चीन ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 100 से ज्यादा उड़ानें और स्कूल की बंद

चीन में फिर से कोरोना के प्रकोप से वहां की सरकार ने 100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया और स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर कोरोना जांच को बढ़ा दिया है। बताया जाता है कि पर्यटकों के एक समूह में बुजुर्ग दंपती के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

चीन के उत्तरी और उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं। इन इलाकों में पाबंदी बढ़ा दी गई है। चीन कोरोना वायरस को पूरी तरह खत्म करने के लिए शून्य कोरोना नजरिये से सीमा को सख्ती से बंद करने और लॉकडाउन लगाने का काम करता है। इस पर्यटक समूह से जुड़ी यात्राओं और उनके करीबी संपर्क से बीजिंग सहित कम से कम पांच प्रांतों में दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं।