Breaking News

चीन के साथ तनाव के बीच LAC पर 6 नई प्रमुख चोटियों पर भारतीय सेना ने फहराया तिरंगा

चीन के साथ एलएसी पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच भारतीय सेना के जवानों ने भी रणनीति बनाकर चीन को उसी की भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने LAC से लगे 6 और महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया है। बता दें कि भारतीय सेना ने जिन चोटियों पर कब्जा किया है, ये सभी बेहद महत्वपूर्ण है। यह भी बताना जरूरी है कि चीन भारत के बड़े भू-भाग में घूसपैठ कर चुका है।

Indian Army captures 6 more important peaks amid continuing tension with China over LAC | चीन के साथ LAC पर जारी तनाव के बीच भारतीय सेना ने 6 और महत्वपूर्ण चोटियों पर किया कब्जा

दरअसल, भारत पूर्वी लद्दाख के क्षेत्र में फिंगर 8 तक के क्षेत्र पर अपना दावा करता रहा है। लेकिन, सच यह है कि बीते कुछ माह से चीनी सेना फिंगर 5 तक पहुंच गया है। चीनी सेना ने फिंगर 5,6,7 व 8 के पास कई अवैध निर्माण भी कर लिए हैं। ऐसे में भारत ने एलएसी से लगे फिंगर 4 तक के सभी अहम चोटियों पर अपनी तैनाती शुरू कर दी है।

भारतीय सेना ने 29 अगस्त से सितंबर के दूसरे सप्ताह के बीच छह नई ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि जिन नई चोटियों पर कब्जा किया गया है, उनमें  मागर पहाड़ी, गुरुंग हिल, रेसेन ला, रेजांग ला, मोखपारी और फिंगर 4 के पास के चोटी शामिल हैं।

भारतीय सेना का जवान (फाइल फोटो)

अधिकारी ने बताया कि ये सभी पहाड़ी चोटियां रणनीति के तौर पर बेहद अहम है और भारतीय सेना ने चीनी सेना से पहले इनपर अपनी तैनाती कर दी है, चीनी सेना की नजर इन चोटियों की तरफ थी और वह इन चोटियों को कब्जा करना चाहते थे। इससे अब चीन के मुकाबले भारत को बढ़त हासिल हो गई है।  सूत्रों ने कहा कि चीनी सेना की ऊंचाइयों पर कब्जे की कोशिशों को नाकाम करते हुए पैंगोंग के उत्तरी तट से झील के दक्षिणी किनारे तक कम से कम तीन मौकों पर हवा में गोलियां चलाई गईं हैं।