पाकिस्तान में एक दिन पहले चीनी इंजीनियरों से भरी बस में धमाका हो गया था, जिसमें कम से कम 9 चीनी नागरिक मारे गए. जिसके बाद चीन ने पाकिस्तान के प्रति सख्ती दिखाई है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि अगर ‘पाकिस्तान में हुआ विस्फोट आतंकी हमला है’ तो अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने ये बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) के साथ बुधवार को हुई एक बैठक में कही है.
इस हमले में तीन पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए हैं. ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (केपीके) के कोहिस्तान की है. चीन ने कहा है कि जांच के लिए वह खुद की टीम भेजेगा. पाकिस्तान ने कहा था कि घटना के पीछे का कारण तकनीकी खराबी है लेकिन चीन ने साफतौर पर उसके इस दावे को स्वीकार नहीं किया है.