घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है। नॉर्दर्न रेलवे की करीब 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 घंटे से लेकर 6:30 घंटे तक की देरी से ये ट्रेनें चल रही हैं।
दिल्ली क्षेत्र में 30 ट्रेनें हैं जो देरी से आ रही हैं। जिनमें रानीकमलापति-निज़ामुद्दीन वंदे भारत करीब 1.15 मिनट, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी करीब 6 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस करीब 6.30 घंटे, अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस करीब 6.30 घंटे देरी से चल रही हैं।
इसी तरह कुछ दूसरी ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।
कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे, लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है।