इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में चल रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूती से खेल रही है लेकिन इस बाद भी जेम्स एंडरसन की स्विंग में सामने हार गई। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर एंडरसन ने पस्त कर दिया। एंडरसन की स्विंग के सामने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों की न चल सकी। इंडिया का स्कोर अभी 125 रन 4 विकेट के नुकसान पर है।
इंग्लैंड में रन बनाना मुश्किल
सुनील गावस्कर ने दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि आखिर क्यों इंडिया के बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले इंग्लैंड में रन बनाना अधिक मुश्किल होता है। इंडियन बल्लेबाज इंग्लिश विकेट पर गेंद को नहीं खेल पाते।
बताई भारतीय टीम की कमजोरी
गावस्कर ने बताया, ‘किसी के लिए भी इंग्लैंड में तेज गेंदबाजी को खेलना बेहद मुश्किल होता, यहां तक इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए भी नहीं। बॉडी के पास आकर और गेंद को जितना हो सके देर से खेलना स्कोर पर फर्क पड़ता है।’
इंडिया के लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
गावस्कर ने बताया, ‘इस बार इंडिया के लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा अवसर है। इंग्लैंड की टीम में अभी बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ी नहीं है और उनका बल्लेबाजी कप्तान जो रूट को छोड़कर कमजोर है, इसलिए इंडिया के पास इस बार अच्छा अवसर है।’
की ये भविष्यवाणी
गावस्कर ने बताया, ‘यह भारतीय टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज हरा सकती है। मेरा अनुसार अधिकतर मैचों में सूरज निकला तो टीम इंडिया इंग्लैंड को 4-0 से टेस्ट सीरीज हरा देगी। यदि मौसम ओवरकास्ट रहा तो भारतीय टीम फिर भी 3-1 से टेस्ट सीरीज जीत लेगी।’
दिया बड़ा बयान
जब गावस्कर से जब पूछा गया कि वह चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों से क्या कहेंगे, जो बल्लेबाजी करते हुए अपना विकेट गंवा देते हैं। गावस्कर ने कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के पास एक बल्लेबाजी कोच है, इसलिए यदि उन्हें सलाह चाहिए तो उन्हें उनके पास जाना चाहिए।’