Breaking News

क्वारंटाइन सेंटर में प्रेमी के साथ रहने के लिए प्रेमिका ने पकड़ी जिद्द, प्यार में छोड़ आई घर

देश में कोरोना महामारी से हर कोई बचना चाहता है, लेकिन परिस्थिति के हिसाब से लोगों को खुद को ढ़ालना पड़ रहा है. दरअसल कोरोना मरीजों के लिए लगाए गए क्वारंटीन सेंटर में इन दिनों बड़ा ही अजीब वाक्या देखने को मिला है. क्या किसी ने सोचा है प्यार में पागल प्रेमिका अपना घर परिवार छोड़ क्वारंटीन सेंटर पहुंच जाएगी, वो भी इस महामारी के दौर में. जी हां, प्यार का असर क्वारंटीन सेंटरों पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है. फिल्म ‘यादों की कसम’ का रील लाइफ गाना ‘आ बैठ मेरे पास तुझे देखता रहूं, तू कुछ कहे ना, मैं कुछ कहूं’ इन दिनों घाटशिला के नुतनडीह क्वारंटाइन सेन्टर में रियल लाइफ में गुनगुनाया जा रहा है.  इस सेंटर में प्रेमी युगल को रखा गया है, जो दिनभर एक-दूसरे को देखते रहते हैं. प्रेम भरी बातें करते रहते हैं. आसपास क्वारंटाइन किये गये दूसरे प्रवासी मजदूर भी होते हैं, लेकिन इनसे किसी को कोई दिक्कत नहीं है.

 

यह मामला तब प्रकाश में आया, जब प्रेमिका को खबर मिली कि उसका प्रेमी आंध्र प्रदेश से लौटकर गांव के स्कूल में क्वारंटाइन में रह रहा है. बस क्या था, प्रेमिका भी क्वारंटाइन सेन्टर पहुंच गयी और उसके साथ रहने के लिए. प्रेमिका भी उसी गांव नुतनडीह की ही रहने वाली है.

पूरा मामला जब सामने आया तो घाटशिला के बीडीओ, एसडीओ और एसडीपीओ नुतनडीह क्वारंटाइन सेन्टर पहुंचे और प्रेमी-प्रेमिका के बारे में जानकारी ली. बीडीओ संजय कुमार दास ने कहा कि चूंकि यह मामला क्वारंटाइन सेन्टर से जुड़ा हुआ है, इसलिए वह जानकारी लेने पहुंचे हैं कि किस स्थिति में प्रेमी और प्रेमिका एक साथ रह रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि नूतनडीह क्वारंटाइन सेन्टर में अभी 22 लोग हैं. सभी को होम क्वारंटाइन में रहने के लिये कहा गया था, लेकिन गांववालों ने प्रवेश करने देने से मना कर दिया. इसलिए इन सभी को क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है.

ghatshila2

बीडीओ की पूछताछ में पता चला कि नूतनडीह के चंद्रमोहन हांसदा और कोलडीह की रहने वाली प्रेमिका ने दो साल पहले ही शादी कर ली है. दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं हो रहे थे. जिसके बाद गांववालों ने दोनों को क्वारंटाइन सेंटर में डाल दिया है.

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्यार से दोनों के परिवार नाराज हैं. दोनों परिवार नहीं चाहते हैं कि दोनों की शादी हो. प्रेमिका के घरवालों ने क्वारंटाइन सेन्टर पहुंचकर प्रेमी और प्रेमिका भला-बुरा कहा, जिसके बाद डर से दोनों क्वारंटाइन सेन्टर से भाग गये थे. लेकिन, दूसरे दिन फिर क्वारंटाइन सेन्टर पहुंच गये. अब गांव के लोगों के कहने पर प्रेमिका को भी प्रेमी के साथ क्वारंटाइन सेन्टर में डाल दिया गया है. अब दोनों साथ-साथ क्वारंटाइन में हैं.