Breaking News

क्रिकेट के ‘भगवान’ ने की ऐसी भविष्यवाणी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतेगी टीम इंडिया

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमी भी नजर बनाये हुए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस फाइनल को लेकर उत्साहित है। तेंदुलकर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर कई भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम फाइनल को जीत कर नंबर वन टीम बनेगी। सचिन ने कहा कि आप अपने प्रक्रिया पर टिके रहेंगे तो परिणाम हमारे अनुकूल होंगें। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के शुरू होने का इंतजार पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है। इस फाइनल से क्रिकेट की दुनिया में एक नयी शुरूआत होगी।

 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खोज है ऋषभ पंत
तेंदुलकर ने न्यूट्रल ग्राउंड दोनों टीमों के लिए निर्णायक होगा। उन्होंने कहा कि न्यूट्रल ग्राउंड होने से आपके पास बराबर के मौके होते हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में अच्छा करना होगा। सचिन ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान यदि किसी एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा ख्याति पाई है तो वह खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं। उन्होंने कहा कि पंत ने टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। पंत ने साबित कर दिया है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं।

 

शानदार है न्यूजीलैंड की टीम
सचिन ने न्यूजीलैंड की टीम के बारे में कहा कि इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना भारत के लिए बढ़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि भारत को न्यूजीलैंड को हराना मुश्किल होगा। टीम के एकजूट प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि भारत को अपने स्तर पर प्रदर्शन करना होगा। तेंदुलकर ने कहा कि यकीनन टेस्ट खेलने से न्यूजीलैंड को थोड़ा सा फायदा है लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने अभ्यास मैच खेला है जिससे आत्मविश्वास बढ़ा है। टीम के कुछ खिलाड़ी पहले भी इंग्लैंड आकर टेस्ट खेले हैं जिससे उन्हें विकेट को लेकर पहले से सब कुछ पता है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया पहले से तैयार है। सचिन ने कहा कि इस ऐतिहासिक फाइनल में पंत और कीवी गेंदबाजों के बीच जो प्रतिस्पर्धा होगी वो देखने वाली बात होगी। अश्विन फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अश्विन साउथैम्पटन की पिच पर अच्छा करेंगे उनके पास विकेट चटकाने का मौका रहेगा। उन्होंने कहा कि कोहली को पता है कि उसने आखिरी टेस्ट शतक कब बनाया है। वह इसे जानता है और उसे क्या करना ये भी उसे पता है। उन्होंने विराट से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद जतायी है।