उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीते रोज रुड़की में भीषण सड़क हादसे (fatal road accident) में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Indian cricketer Rishabh Pant) की हालत में सुधार हो रहा है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके माथे की सर्जरी की है। पंत को आईसीयू (ICU) में ही रखा गया है। हालांकि, शरीर के कई हिस्सों में दर्द और सूजन के चलते शनिवार को भी उनका एमआरआई (MRI) नहीं हो सका।
जबकि, लिगामेंट के इलाज के लिए पंत को अगले कुछ दिनों में दिल्ली या मुंबई या फिर इंग्लैंड या अमेरिका भी शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, मैक्स अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया जा रहा है। लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) को इसकी डिटेल जरूर भेजी जा रही है। पंत को मैदान में वापसी के लिए अभी दो माह और इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि, बाहरी चोट ठीक होने में पंद्रह से बीस दिन लगेंगे, जबकि लिगामेंट की सर्जरी और रिकवरी में भी वक्त लगेगा।
लिगामेंट के इलाज के लिए बाहर जा सकते हैं ऋषभ
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी डीडीसीए के निदेशक श्याम सुंदर शर्मा शनिवार को दून पहुंचे। उन्होंने घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जाना। पंत की मां और डॉक्टरों से भी बात की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों ने पंत के माथे पर लगे कट की सर्जरी की है।
चार डॉक्टरों का पैनल इलाज कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पंत को एयरलिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है और न ही इसकी अभी जरूरत है। पर, लिगामेंट के इलाज के लिए ऋषभ पंत को बाद में शिफ्ट किया जाएगा। मैक्स अस्पताल के सूत्रों ने भी पंत को देहरादून से शिफ्ट किए जाने से फिलहाल इनकार किया है। इस दौरान सीएयू सचिव महिम वर्मा, सदस्य अमित कपूर भी मौजूद थे।
उधर, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, पंत को प्री प्लास्टिक सर्जरी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बीते रोज रुड़की में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी पंत की कार: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल-बाल बचे, जब उनकी लग्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के रुड़की में दिल्ली-दून हाईवे पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली।
पंत अपनी मां को सरप्राइज देने रुड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पंत (25) को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई। पंत ने अब तक 33 टेस्ट मैचों में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
उधर, अस्पताल में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट है। डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी शनिवार को यहां पहुंचे थे।
फॉरेंसिक टीम ने ऋषभ की जली हुई गाड़ी देखी
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इसी दौरान ग्रामीणों ने एनएच अफसरों के सामने विरोध दर्ज कराया। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले पुलिस चौकी में खड़ी पंत की जली कार देखी। सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फॉरेंसिक जांच दल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अफसर भी थे।
अफसरों का कहना था कि हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जहां-जहां भी हाईवे पर अवैध कट हैं, उन्हें बंद किया जाएगा। पेट्रोलिंग टीम को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कहीं भी अवैध कट हैं तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
डीडीसीए निदेशक का दावा, गड्ढे की वजह से हुआ हादसा
इस दौरान शर्मा ने मीडिया से कहा कि डॉक्टरों की ओर से पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है और ताजा जानकारी ले रहा है। एक सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि पंत ने बताया कि अंधेरा था और दुर्घटना उस समय हुई, जब वह गड्ढे को पार करने की कोशिश कर रहे थे।