Breaking News

कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 39 की मौत, 20 घायल

इराक के दक्षिणी शहर नासीरिया में स्थित कोरोना अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है, इस हादसे में तकरीबन 39 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 20 लोग इसमे घायल हो गए हैं। इराक के स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिस ने बताया कि अस्पताल में मृतकों के शव बाहर निकाले जा रहे हैं। कई मरीजों को अस्पताल में धुंआ भर जाने की वजह से खांसी की शिकायत हो रही है। अल हुसैन कोरोना वायरस अस्पताल में आग पर नियंत्रण पाने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है।

अस्पताल में लगी भीषण आग में कई मरीज अंदर ही फंस गए, राहत और बचाव टीम को उनतक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शुरुआती पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल में लगी आग से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, अभी भी कई मरीज लापता हैं, इस हादसे में दो स्वास्थ्य कर्मियों की भी मौत हो गई है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में भी इराक के एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हुआ था, जिसकी वजह से आग लग गई थी। यह घटना बगदाद में हुई थी, जिसमे 82 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 110 लोग इस हादसे में घायल हुए थे। इराक पहले युद्ध की मार झेल रहा है,ऐसे में यहां का हेल्थ केयर सिस्टम बुरी तरह से चरमरा गया है, लोगों को कोरोना से अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है। अभी तक इराक में 17592 लोगों की कोरोना से मौत होगई है जबकि 1.438 मिलियन लोग कोरोनान से संक्रमित हो चुके हैं।