हर मसले को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) जब व्हाइट हाउस (white house) में प्रेस ब्रिफिंग कर रहे, तभी अचानक बाहर फायरिंग शुरू हो गई। एकाएक फायरिंग शुरू होने से स्थिति उलझ गई। इसके बाद फौरन सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। व्हाइट हाउस के बाहर हुई फायरिंग की पुष्टि खुद अमेरिकी पत्रकारों ने की है। बाहर हुई फायरिंग के चलते कुछ देर के लिए प्रेस ब्रिफ्रिंग रोकनी पड़ी। फिलहाल अब स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। फायरिंग के बाद नियंत्रण में आ चुकी स्थिति की पुष्टि खुद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वक्तव्यों से की है। उन्होंने खुद कहा कि व्हाइट हाउस के बाहर हुई फायरिंग के बाद अब स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।
बताते चले कि व्हाइट हाउस के बाहर यह फायरिंग उस वक्त हुई थी, जब ट्रंप देश सहित पूरे विश्व में कोरोना वायरस की स्थिति पर अपनी राय दे रहे थे और इसके साथ ही चीन को अपने निशाने पर ले रहे थे। उन्होंने अमेरिका में कोरोना की हालिया स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक 6 करोड़ 50 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। उधर, भारत में तकरीबन 1 करोड़ 10 लाख कोरोना टेस्ट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। वहीं उन्होंने आसार जताते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी और हमें इस महामारी से छुटकारा मिल जाएगा।