Breaking News

करवाचौथ के दिन अपनी प्रिय सखियों को भेजें ये बधाई संदेश

महिलाओं का सालभर का सबसे बड़ा पर्व करवाचौथ 24 अक्टूबर को रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन को लेकर महिलाओं के अंदर काफी उत्साह रहता है. कई दिन पहले से कपड़ों, ज्वेलरी आदि की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. शाम के समय महिलाएं 16 श्रंगार करके तैयार होती हैं और पूजा व चंद्रदर्शन के बाद अपना व्रत खोलती हैं.

सुबह से ही सोशल मीडिया पर करवाचौथ के व्रत के मैसेज आने शुरू हो जाते हैं. यहां जानिए ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश जो आप भी अपनी प्रिय सखियों को भेजकर उन्हें करवाचौथ व्रत की बधाई दे सकती हैं.

करवाचौथ बधाई संदेश

 इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी.
करवा चौथ 2021 की शुभकामनाएं

 

 करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाएं ये त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार.
Happy Karwa Chauth 2021

 माथे की बिंदिया खनकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे.
करवा चौथ 2021 की बधाई

 

 सजधज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले से लगाएगा.
Happy Karwa Chauth 2021

 

 चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई.
करवा चौथ 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

 आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास है.
Happy Karwa Chauth 2021

 

 व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्‍यारी सी ख्‍वाइश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्‍हारी,
हर जन्‍म में मिले तुम्‍हारा ही साथ.
हैप्‍पी करवा चौथ 2021

 

– आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास है.
Happy Karwa Chauth 2021

 करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है,
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने,
मेरे जीवन को नया रंग दिया है.
करवाचौथ 2021 की हार्दिक बधाई

 

– चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत.
करवाचौथ 2021 की हार्दिक बधाई