Breaking News

कपिल देव ने रिकॉर्ड तोड़ने पर अश्विन को दी दिल खोलकर बधाई, स्टार गेंदबाज के लिए तय किया नया टारगेट

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार स्पिनर Ravichandran Ashwin के लिए श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट काफी खास रहा. इस मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ा और भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. कपिल देव ने इस मैच में पांच विकेट लिए और अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया. कपिल को पीछे छोड़ने के लिए अश्विन को पांच ही विकेट की जरूरत थी.

कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट लिए लिए थे. मोहाली टेस्ट से पहले अश्विन के नाम 431 विकेट थे. अपने करियर के 85वें मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट लिए और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया.  इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों में भी शामिल हो गए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के 9वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं अश्विन की कामयाबी से कपिल काफी खुश हैं और वह चाहते हैं कि अश्विन 500 विकेट लेना का टारगेट बनाए.

अश्विन को 500 विकेट से भी ज्यादा का हकदाप मानते हैं कपिल देव

कपिल देव ने अश्विन को मुबारकबाद देते हुए मिड डे से कहा, ‘यह एक बेहद ही खास उपलब्धि है खासकर उस खिलाड़ी के लिए जिसे पिछले कुछ समय से मौके नहीं मिल रहे थे. अगर उन्हें मौके मिलते तो वह बहुत पहले ही 434 विकेट ले चुके हैं. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. मैं क्यों वहीं रहूं क्योंकि अब मेरा समय जा चुका है.’ उन्होंने कहा, ‘अश्विन एक शानदार क्रिकेटर है. वह समझदार स्पिनर हैं. उन्हें अब 500 टेस्ट विकेट को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि वह कोशिश करेंगे और इसे हासिल करगें और शायद उससे भी ज्यादा.’

अश्विन खास मौके पर शेयर किया पोस्ट

अश्विन ने अपनी इस कामयाबी पर लिखा कि वह इसके लिए शुक्रगुजार हैं. इसमें अश्विन ने लिखा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस मुकाम तक पहुंचेंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ’28 साल पहले, मैं महान क्रिकेटर कपिल देव के विकटों के वर्ल्ड रिकॉर्ड का जश्न मना रहा था. मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं एक ऑफ स्पिनर बनूंगा, देश के लिए खेलूंगा और यहां महान क्रिकेटर के विकटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दूंगा. मैं बहुत खुश हूं और इस खेल ने मुझे जो कुछ दिया है, उसके लिये शुक्रगुजार भी.’