Breaking News

कंगना रानौत ने अलग ढंग से कसा शाहरुख खान पर तंज, जैकी चेन से जुड़ा किया ये काम

जब से शाहरुख के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान को लगातार ट्रोल करना शुरु कर चुके थे। तो वहीं अब शाहरुख खान की जैकी चेन से कंपैरिजन किया जा रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी शाहरुख खान का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन पर निशाना साधा है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जैकी चेन अपने बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं।

पोस्ट में लिखी ये बात

कंगना ने जो पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘साल 2014 में जब जैकी चेन के बेटे ड्रग्स केस में अरेस्ट हुए थे तब उन्होंने ऑफीशियली स्टेटमेंट जारी करते हुए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था- ‘मैं अपने बेटे के द्वारा उठाए गए इस कदम से शर्मिंदा हूं। ये मेरी नाकामयाबी है और इससे मैं अपने बेटे को प्रोटेक्ट नहीं करूंगा।’ उनके इस बयान के बाद से ही जैकी के बेटे को 6 महीने की सजा हुई थी। बाद में जैकी के बेटे ने माफी भी मांगी थी।’

बिना नाम लिए कसा तंज

बिना शाहरुख का नाम लिये ही कंगना ने तंज कसा है। कंगना ने अपने पोस्ट में हैशटैग ‘जस्ट सेइंग’ लिखा और इसको शेयर किया जिसमें जैकी चेन ने ड्रग्स मामले में बेटे का नाम सामने आने पर उसे प्रोटेक्ट करने से साफ इनकार कर दिया था।आर्यन खान को लेकर कंगना रनौत ने शाहरुख पर कसा तीखा तंज, कहा- बेटे की  गिरफ्तारी पर जैकी चेन ने मांगी थी माफी

मालूम हो कि शाहरुख खान-और गौरी खान के लिये ये समय बहुत कठिन है। इस समय बॉलीवुड में तमाम सेलेब्स उनका साथ दे रहे हैं। फराह खान से लेकर ऋतिक रोशन तक सेलेब्स शाहरुख-गौरी के लिए भावुक और सकारात्मक पोस्ट करते दिख रहे हैं।

सेलेब्स ने किये पोस्ट

एक ओर जहां फराह खान ने गौरी और शाहरुख को अपने इंस्टा पोस्ट पर हिम्मत देते हुए उनका साथ दिया, तो वहीं ऋतिक ने भी आर्यन खान के लिए एक लंबा चौड़ा इंस्टा पोस्ट शेयर किया। ऋतिक रोशन ने आर्यन का साथ देते हुए एक पोस्ट किया और लिखा कि , ‘मेरे प्यारे आर्यन, जिंदगी एक अजीब सी राइड है। यह बहुत अच्छा है, क्योंकि हमें नहीं पता कि कब क्या हो। यह आसान भी है और मुश्किल भी। लेकिन वो भगवान बहुत दयालु है। वह सिर्फ उन्हीं लोगों को चुनते हैं जो इस खेल को बखूबी खेल सकते हैं। तुम्हें इसके लिए चुना गया है। क्रोध, भ्रम और लाचारी ये सारी चीजें मिलकर आपके अंदर के नायक को बाहर लेकर आएगी। पर यहां गौर करना कि ये चीजें तुम्हारें अंदर की अच्छाई को नुकसान न पहुंचाएं।’