तुर्की के रक्षामंत्री हुलुसी अकर (Turkish Defense Minister Hulusi Aker) ने घोषणा की कि तुर्की ( Turkey) ने उत्तरी इराक (Northern Iraq) में कुर्द लड़ाकों (Kurdish militias) के खिलाफ एक नया जमीनी एवं हवाई अभियान (Ground and Air operations) शुरू किया है। इसी संदर्भ में तुर्की के विमानों और तोपों (Aircraft and Artillery) ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) Kurdistan Workers’ Party से संबंधित ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए।
मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा वीडियो संदेश में अकर ने कहा कि इससे पहले कमांडो दल हेलीकॉप्टर के जरिये तथा जमीन से पड़ोसी देश में दाखिल हुए। इस अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया। अकर ने कहा- विमानों ने पीकेके ठिकानों, बंकरों, गुफाओं, सुरंगों, गोला-बारूद डिपो और मुख्यालयों को निशाना बनाया।
समूह उत्तरी इराक में ठिकानों का रखरखाव करता है और तुर्की पर हमलों के लिए इस क्षेत्र का इस्तेमाल करता है। उन्होंने बताया, ताजा अभियान उत्तरी इराक के मेटिना, जैप और अवासिन-बस्यान क्षेत्रों में उनके ठिकानों को निशाना बनाकर चलाया गया। अकर ने कहा, “हमने पहले चरण में तय लक्ष्य हासिल कर लिए हैं।”
अंतिम आतंकी के खात्मे तक जारी रहेगा संघर्ष
तुर्की के रक्षामंत्री हुलुसी अकर ने कहा, “हम अपने महान राष्ट्र को उस आतंक से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे हमारा देश 40 साल तक त्रस्त रहा है। अंतिम आतंकी का खात्मा होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।” उन्होंने जोर दिया कि इस अभियान में आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है और नागिरकों, सांस्कृतिक एवं धार्मिक ढांचों को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए अधिकतम संवेदनशीलता बरती जा रही है।