उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार रात करीब नौ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड थी। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की गहराई धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे थी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि फोन और वायरलेस सेट से सूचना मिली है कि उत्तरकाशी शहर में कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। लेकिन, भूकंप का क्षेत्र उत्तरकाशी की तहसील मोरी और हिमाचल बॉर्डर के पास रहा है।
बता दें कि हाल ही में टिहरी जिले में भी 3.4 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था। वहीं, 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी। 10 अप्रैल की रात भी यहां भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले एक अप्रैल की रात कपकोट समेत बागेश्वर जिले के तमाम हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नैनीताल था।