Breaking News

इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, अब टीम इंडिया में मिली जगह, तो बोला- याद आते हैं पापा

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने वाली है और इसस पहले वनडे और टी-20 टीम का ऐलान हो गया है। इस बार टीम इंडिया ने कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। जहां शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है तो भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है। वहीं इस टीम में एक ऐसे नए चेहरे को शामिल किया गया है जो टीम में जगह मिलने से खुश तो है लेकिन उसे अफसोस भी है क्योंकि इस खिलाड़ी के पिता का पिछले महीने कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था। तो आइए जानते हैं उस नए खिलाड़ी के बारे में जिसने आईपीएल 2021 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खुश कर दिया।

किस नए चेहरे को मिली टीम में जगह?
दरअसल, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया ने तेज तर्रार गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को शामिल किया है। चेतन सकारिया ने आईपीएल 2021 में अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया था और उनके प्रदर्शन के दम पर ही भारत की वनडे और टी-20 टीम में चुना गया है।चेतन सकारियाजैसे ही यह खबर चेतन सकारिया को मिली तो उनकी आंखों से आंसू छलक उठे क्योंकि पिछले महीने ही उन्होंने अपने पिता को खोया है और टीम में जगह मिलने के बाद वह बोले, ‘काश! मेरे पापा ये दिन देखने के लिए जिंदा होते।’

पापा का था सपना
टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत की और इस दौरान बताया कि बीते एक साल में उन्होंने संघर्षों का सामना किया है, उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए और पिछले महीने पिता की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई।Chetan Sakariyaचेतन ने कहा ‘काश मेरे पापा यह दिन देखने के लिए यहां होते, वह चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं. मुझे आज उनकी बहुत याद आती है।’

छोटे भाई को भी खोया
बता दें, चेतन सकारिया ने सिर्फ अपने पिता को नहीं बल्कि छोटे भाई को कुछ समय पहले खोया है। चेतन ने बताया कि, ‘मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया और एक महीने बाद मुझे एक बड़ा आईपीएल अनुबंध मिला. मैंने पिछले महीने अपने पिता को खो दिया था, और भगवान ने मुझे अब टीम इंडिया के लिए सेलेक्शन की खबर सुनाई है। मैं सात दिनों तक अस्पताल में था जब मेरे पिता अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे, यह एक अपूरणीय शून्य है, यह मेरे दिवंगत पिता और मेरी मां के लिए है, जिन्होंने मुझे अपना क्रिकेट जारी रखने की अनुमति दी।’

MS धोनी को भी किया आउट
जीवन में आई मुसीबतों को दरकिनार करते हुए जब चेतन सकारिया ने आईपीएल 2021 खेला तो उन्होंने ना सिर्फ 7 विकेट झटके, बल्कि क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी आउट किया। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, केएल राहुल, नीतीश राणा शामिल हैं जिन्हें चेतन सकारिया ने आउट किया।