Breaking News

इस करवाचौथ पर इन साड़ियों को पहनकर खुद को दें ट्रेडिशनल लुक

कांजीवरम साड़ी : अगर आपका बजट अच्छा है और आप कुछ ब्राइट पहनना चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी बेहतर विकल्प है.
इसे पहनने के बाद इतना सुंदर लुक आएगा कि हर कोई आपको कॉम्प्लीमेंट देने पर मजबूर हो जाएगा.
जॉर्जेट साड़ी : अगर आप करवाचौथ पर कुछ हैवी नहीं पहनना चाहतीं तो जाॅर्जेट की साड़ी पहन सकती हैं. जॉर्जेट के कपड़े में मोतियों का काम बेहद आकर्षक लगता है. करवाचौथ के हिसाब से आप इसमें मरून, लाल या गुलाबी रंग चुन सकती हैं.
जॉर्जेट साड़ी : अगर आप करवाचौथ पर कुछ हैवी नहीं पहनना चाहतीं तो जाॅर्जेट की साड़ी पहन सकती हैं. जॉर्जेट के कपड़े में मोतियों का काम बेहद आकर्षक लगता है. करवाचौथ के हिसाब से आप इसमें मरून, लाल या गुलाबी रंग चुन सकती हैं.
बनारसी साड़ी : बनारसी साड़ी का चलन एक बार फिर से ट्रेंड में है. आप चाहें तो बनारसी साड़ी को ड्रैप कर सकती हैं या बनारसी लहंगा या सूट भी कैरी कर सकती हैं. बनारसी कपड़ा अपने आप में रॉयल लुक देता है.
बनारसी साड़ी : बनारसी साड़ी का चलन एक बार फिर से ट्रेंड में है. आप चाहें तो बनारसी साड़ी को ड्रैप कर सकती हैं या बनारसी लहंगा या सूट भी कैरी कर सकती हैं. बनारसी कपड़ा अपने आप में रॉयल लुक देता है.

एम्ब्रॉयड्री साड़ी : एम्ब्रॉयड्री साड़ी एवरग्रीन होती है. इसे आप कभी भी किसी भी मौके पर पहन सकती हैं. आजकल  नेट, सिल्क और जाॅर्जट आदि तमाम कपड़ों में आपको एम्ब्रॉयड्री साड़ी आसानी से मिल जाएगी. लाल, गुलाबी, मेजेंटा और नारंगी रंग की एम्ब्रॉयड्री साड़ी को भी अपना आउफिट बना सकती हैं. अगर इस साड़ी में बाॅर्डर भी साथ में होगा तो और भी खूबसूरत नजर आएंगी.

एम्ब्रॉयड्री साड़ी : एम्ब्रॉयड्री साड़ी एवरग्रीन होती है. इसे आप कभी भी किसी भी मौके पर पहन सकती हैं. आजकल  नेट, सिल्क और जाॅर्जट आदि तमाम कपड़ों में आपको एम्ब्रॉयड्री साड़ी आसानी से मिल जाएगी. लाल, गुलाबी, मेजेंटा और नारंगी रंग की एम्ब्रॉयड्री साड़ी को भी अपना आउफिट बना सकती हैं. अगर इस साड़ी में बाॅर्डर भी साथ में होगा तो और भी खूबसूरत नजर आएंगी.