उत्तर प्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी पर बड़ा ही सनसनीखेज आरोप लगा है। ट्विटर पर गाजियाबाद के एक व्यकित ने आईजी (पीएसी) बीआर मीणा पर गंभीर आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘बीआर मीणा देर रात बेटी को कॉल करते हैं। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस ट्वीट में शिकायतकर्ता ने सीएम योगी और डीजीपी मुकुल गोयल को टैग किया है। इस ट्वीट के आने के साथ उत्तर प्रदेष प्रशासन में हड़कम्प की स्थिति हो गयी। डीजीपी मुकुल गोयल ने मामले की जांच एडीजी पीएसी अजय आनंद को सौंप दी है। उन्हें मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
आरोप लगाने वाले शख्स की तलाश शुरू
आईपीएस पर आरोप वाले ट्वीट कहां से से हुआ है उसकी तलाश शुरू हो चुकी है। यह ट्वीट शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ट्वीट करने वाले ने ट्वीट में यूपी के मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी टैग किया है। प्रदेके डीजीपी और सीएम को टैग होने का मतलब है कि मामला बहुत ही हाईप्रोफाइल है। शिकायकर्ता का आरोप है कि पीएसी में आईजी के पद पर तैनात एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर उसकी बेटी को रात में फोन करके परेशान करते हैं। डीजीपी मुख्यालय ने ट्वीट का संज्ञान लिया है। आरोप लगाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। ट्वीट किसी अशोक कुमार के नाम वाले व्यक्ति के हैंडल से किए गए हैं। ट्वीट में अधिकारी पर आरोप लगाया है कि वह उनकी विवाहित बेटी को रात में फोन कर धमकाते हैं। उसे परेशान करते हैं। ट्वीट के जरिए आईपीएस पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
मुकुल गोयल ने कही ये बात
डीजीपी मुकुल गोयल ने बताया कि उन्हें ट्वीट के बारे में जानकारी मिली है। वह आरोप लगाने वाले व्यक्ति की तलाश करवा रहे हैं। आरोप लगाने वाले व्यक्ति के मिलने के बाद उसकी शिकायत के आधार पर जांच व अन्य कार्रवाई की जाएंगी। वायरल ट्वीट को लेकर विभाग में भी खूब चर्चा हो रहा है। यह ट्वीट ऐसे समय में सामने आया है जब डीजीपी मुकुल राय पुलिसकर्मियों को सभ्यता व शालीनता का पाठ पढ़ाने की कोशिश में हैं। उन्होंने सभी जिलों में इसके लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया है।