नारियल(Coconut) का इस्तेमाल खाने से लेकर स्किन केयर और कई दूसरे घरेलू कामों में किया जाता है, लेकिन इसके छिलके को ज्यादातर लोग फेंक देते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि नारियल के छिलके (Coconut Husk) कितने काम के हैं और कैसे आप घर के कई कामों में इसे इस्तेमाल (Use it for many household chores) में ला सकते हैं.
खाद की तरह
पौधे लगाने से पहले मिट्टी में कोको पीट (coco peat) का इस्तेमाल किया जाता है. ये नारियल की भूसी ही होती है. गमले में मिट्टी के साथ कोकोपीट मिलाने से पौधों को पोषण मिलता है और उनकी ग्रोथ अच्छी होती है. कोको पीट बनाने के लिए नारियल के छिलके को एक बड़े बर्तन में पानी में डिप कर दें और 15 दिन के लिए छोड़ दें. 15 दिन बाद इसे पानी से निकाल लें और कैंची की मदद से छोटे पीस में कर लें. अब इसे मिक्सर में पीस लें.
नेचुरल डाई
नारियल की जटा का इस्तेमाल नेचुरल डाई (natural dye) बनाने के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए लोहे की कढ़ाही लें और इसे गर्म कर लें. अब इसमें नारियल के छिलके को रख दें और इनमें से एक या दो को आग से जला दें. धीरे-धीरे सभी छिलके आग पकड़ लेंगे. नारियल की जटा को अच्छी तरह जला लें. इससे पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा. पाउडर की तरह बनने के बाद यह बिल्कुल चारकोल के कलर में नजर आएगा. अब 3 चम्मच नारियल के पाउडर में 2 चम्मच सरसों तेल को मिक्स करे और इसे डाई की तरह यूज करें.
बर्तन धोने के लिए
नारियल के छिलके का इस्तेमाल बर्तन धोने के लिए स्क्रबर(scrubber) के तौर पर भी किया जाता है. इससे जले या चिकनाई वाले बर्तन अच्छी तरीके से धुल जाते हैं.
दांतों की सफाई के लिए
दांतों की सफाई के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दांतों के पीलेपन को दूर करता है. नारियल की जटा को जलाने के बाद उसका पाउडर एक बॉटल में स्टोर कर लें और रोजाना उसे अपने दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें. दांतों की मसाज हल्के हाथों से करें, नहीं तो मसूड़ों में परेशानी हो सकती है.
अरबी छीलने के लिए
अरबी छीलने से लोगों के हाथों में खुजली शुरू हो जाती है. इससे बचने के लिए नारियल के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल के छिलके की मदद से अरबी आसानी से छिल जाएगी.
चोट, मोच और सूजन में
नारियल के छिलके के बुरादे का इस्तेमाल चोट, मोच और सूजन में कर सकते हैं. ये इसका देसी तरीका है. सबसे पहले नारियल की जटा से निकलने वाले बुरादे को इकट्ठा करें और उसमें थोड़ी हल्दी मिक्स कर दें. अब इसे चोट वाली जगह पर लगाएं और पट्टी बांध लें.