Breaking News

अमेरिका ने यूक्रेन भेजीं स्टिंगर्स-जेवलिन मिसाइलें, पुतिन की फैमिली पर यात्रा प्रतिबंध की धमकी

अमेरिका (America) और रूस(Russia) के बीच चल रहा कोल्ड वार (cold war) किसी से छुपा नहीं है। दोनों ताकतवर देश एक-दूसरे को धमकी देते रहते हैं। रूस-यूक्रेन तनाव (Russia-Ukraine tension) के बीच मंगलवार को विमान द्वारा अमेरिका (America) ने यूक्रेन को स्टिंगर्स, जेवलिन मिसाइलें (America sent Stingers, Javelin missiles to Ukraine) भेजीं हैं। विमान यूक्रेन (Ukraine) पहुंच चुका है। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें पेंटागन ने ट्विटर पर साझा की हैं।
पेंटागन द्वारा मंगलवार को जारी की गई तस्वीरों में अमेरिकी रक्षाकर्मियों को डेलावेयर में एक सैन्य अड्डे पर यूक्रेन के लिए भेजे जा रहे हथियारों को एक मालवाहक विमान पर लोड करते हुए दिखाया गया है जो बाद में कीव में बॉरिस्पिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया।

600 मिलियन डॉलर की मदद भेज चुका है अमेरिका
अमेरिका जो बाइडन के नेतृत्व में यूक्रेन को सैन्य सहायता के तौर पर 600 मिलियन डॉलर की मदद भेज चुका है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि वे यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। उन्होंने यूक्रेन पर आक्रमण करने पर रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिबंधों की भी चेतावनी दी। युद्ध के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि दुनिया भर में इसके भारी परिणाम होंगे।
अमेरिका पहले ही पुतिन के परिवार और प्रेमिका के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध लगाने की धमकी दे चुका हैं। हालांकि इस मामले पर रूस की कोई कड़ी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन रूसी अधिकारियों ने कहा है कि इससे गंभीर रूप से कोई आर्थिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। अमेरिका की इस खेप में 300 जेवलिन मिसाइलों समेत 70 टन की सैन्य सहायता सामग्री शामिल हैं। वहीं सभी 300 जेवलिन मिसाइलों की कीमत 50 मिलियन डॉलर आंकी गई है। साथ ही इस खेप में अन्य सैन्य सामान जैसे ग्रेनेड लॉन्चर और गोला-बारूद भी शामिल हैं।

अमेरिका-यूरोप को यूक्रेन पर हमले की आशंका
अमेरिका को आशंका है कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर हमला कर सकता है। बीते दिनों राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उन्हें लगता है कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में दखलंदाजी करेंगे, लेकिन उन्हें जंग से बचना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी आशंका जताई है कि रूस जल्द ही’ यूक्रेन पर हमला कर सकता है। वहीं पेंटागन ने यूक्रेन की सीमा पर चल रहे रूसी आक्रमण को देखते हुए पूर्वी यूरोप में संभावित तैनाती के लिए 8,500 अमेरिकी सैनिकों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा है।