Breaking News

अमरूद है बेहद गुणकारी, कई बीमारियों से दिलाता है निजात

भारत में आसानी से मिलने वाला फल अमरूद बेहद ही गुणकारी फल है। जी हां पाश्चात्य विद्वानों की माने तो यह अमेरिका से पुर्तगीज लोगों द्वारा लाया गया है। अमरूद का पेड़ भारत वर्ष के कई स्थानों पर जंगलों में होता है। लेकिन सच यह है कि जंगली आम, केला आदि प्राचीन काल से हमारे यहाँ हो रही है।

अमरूद के फायदे : आयुर्वेद में अमरूद के कई फायदे बताए हैं। अमरूद में माताओं में दूध बढ़ाने वाले, मल को रोकने वाले, पौरुष बढ़ाने वाले, शुक्राणु बढ़ाने वाले और मस्तिष्क को सबल करने वाले होते हैं। अमरूद का औषधीय गुण प्यास को शांत करता है, हृदय को बल देता है, कृमियों का नाश करता है, उल्टी रोकता है, पेट साफ करता है और कफ निकालता है। मुँह में छाले होने पर, मस्तिष्क एवं किडनी के संक्रमण, बुखार, मानसिक रोगों तथा मिर्गी आदि में इनका सेवन लाभप्रद होता है।