Breaking News

अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश नाकाम, भारी हथियारों से लैस लश्कर के दो आतंकवादियों को ग्रामीणों ने दबोचा

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस आतंकियों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रियासी जिले के तुकसान के ग्रामीणों ने लश्कर के जो आतंकियों को हथियारों के साथ पकड़ लिया। एडीजीपी जम्मू ने बताया कि दो एके राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद की गई है। डीजीपी ने ग्रामीणों के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि राजोरी जिले के कोटरंका शहर में 26 मार्च को हुए दोहरे विस्फोटों और 19 अप्रैल को एक और विस्फोट जिसमें कुल 2 लोग घायल हुए थे और 24 अप्रैल को बुद्धल के शाहपुर गांव में एक और विस्फोट हुआ था। इसमें 2 और लोग घायल हो गए, तीनो विस्फोट मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए 28 जून को पुलिस ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।