Breaking News

अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुचे विधायक रामचंद्र यादव

रूदौली विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।इसके साथ साथ कच्चे मकान भी गिर गए।बारिश थमते ही भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने किसानों की ओर रुख कर लिया।विधायक ने गांव गांव जाकर किसानों की फसले व गिरे घरो का जायजा लिया।श्री यादव ने उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव को निर्देश देते हुए कहा कि अतिवृष्टि से गिरे मकानों व फसलो का हुए नुकसान के जल्द सर्वे कराये।आपको बता की राजस्व टीम से पहले ही विधायक रामचंद्र यादव ने विधानसभा के कई गांवों का जायजा लिया।

आगे आगे विधायक और पीछे पीछे राजस्व की टीम दौड़ती रही।विधायक ने वनमऊ,भवानीपुर,सैदपुर,चंद्रामऊ,सैमसी,रामपुर,सहित कई ग्रामसभाओं में फसलों के देख किसानों से बातचीत करते हुए समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने कहा कि राजस्व टीम गांव गांव जाकर सर्वे कर रहे है और 48 घण्टे की भीतर ही जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट भेज दी जाएगी।और जल्द ही अतिवृष्टि हुए नुकसान का मुवाबजा दिया जाएगा।इस मौके पर उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी रितेश कुमार सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,भाजपा नेता शिव कुमार पाठक,जिला कार्यकारिणी सदस्य निर्मल शर्मा, प्रधान जावेद,सहित किसान मौजूद रहे।