केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध और भी तेज होता जा रहा है। इस योजना को वापस लेने के लिए देश के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी आए दिन उग्र होते जा रहे हैं और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे भी सतर्क हो गई है और रविवार को वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 40 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि 27 पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। वहीं कांग्रेस पार्टी आज जंतर-मंतर पर अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह कर रही है।
अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन से निपटने के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है। वहीं अग्निपथ योजना को लेकर आज फिर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई है। तीनों सेना अध्यक्ष के साथ रक्षामंत्री ताजा हालात पर चर्चा कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों की बैठक जारी है। वहीं इस योजना में कोई बदलाव होगा या नहीं इस बारे में बताने के लिए दोपहर 2 बजे सेना की प्रेस वार्ता होगी। प्रेस वार्ता में कुछ बड़े ऐलान की उम्मीद है।