Breaking News

लॉन्ज डमरू जैसा-फ्लड लाइट्स त्रिशूल की तरह, अद्भुत होगा वाराणसी में बन रहा क्रिकेट स्टेडियम

शिव के त्रिशूल पर बसी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी में दुनियां का ऐसा पहला क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है जो भगवान शिव को समर्पित है. शहर के गंजारी क्षेत्र में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम भगवान शिव और बनारस से जुड़ी होगी. स्टेडियम के गुम्बद को डमरू का स्वरूप दिया गया है. वहीं फ्लड लाइट्स त्रिशूल की तर्ज पर डिजाइन की जाएंगी. वहीं प्रवेश द्वार का स्वरूप बेलपत्र के आकार जैसा होगा.

23 सितंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच पीएम मोदी बनारस में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. क्रिकेट स्टेडियम के अलावा पीएम मोदी 1200 करोड़ की लागत से बने 16 अटल विद्यालयों की सौगात भी देंगे. बताया जा रहा है कि वाराणसी में शिलान्यास के मौके पर पीएम मोदी रोड शो भी कर सकते हैं.