पटना से सटे मसौढ़ी के कोरियावां गढ़ गांव में शुक्रवार की रात एक नाइट क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हथियारबंद अपराधियों ने चौकीदार विष्णुदेव राम के 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र चंद्रवंशी को गोलियों से भून डाला.
घटना गांव के सरकारी स्कूल के पास खुले मैदान में हुई. कोरियावां गढ़ सीसी और सोनकुकरा सीसी के बीच सेमीफाइनल क्रिकेट मैच चल रहा था. इस संबंध में बताया जाता है कि क्रिकेट मैच के दौरान अम्पायर के एक फैसले को लेकर दोनों टीमों के समर्थकों के बीच विवाद शुरू हुआ था.
विवाद धीरे-धीरे हिंसक भिड़ंत में बदल गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया और मैच फिर से शुरू हो गया. लेकिन, इस बीच सोनकुकरा सीसी के समर्थकों में शामिल कुछ बाइक सवार अपराधी झोले में कई पिस्तौल लेकर पहुंचे. उन्होंने आपस में हथियार बांटे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.