Breaking News

लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में इजाफा, चांदी 70,000 के पार

लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price) में तेजी देखने को मिल रही है. देश का वायदा बाजार ओपन होते ही सोने के दाम (Gold Price) 55,600 के लेवल को क्रॉस कर गए. वहीं चांदी के दाम (Silver Price) में 1000 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और दाम 70 हजार के लेवल को छू गए. जानकारों की मानें तो सोना मार्च 2022 के बाद 70 हजार के लेवल पर आया है. वहीं सोने के दाम में भी करीब 7 महीने का हाई देखने को मिल रहा है.

विदेशी बाजारों की बात करें तो सोने के दाम में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है और चांदी के दाम 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जानकारों के अनुसार फेड इस साल पॉलिसी रेट में कम गति के साथ इजाफा करेगा जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 104 से नीचे आ गया है. जिसका असर सोने और चांदी के दाम में देखने को मिल रहा है.