Breaking News

पाकिस्तान के पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खोसो का निधन

पाकिस्तान के पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। खोसो ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में अंतिम सांस ली। यह जानकारी उनके परिवार ने दी। खोसो के बेटे अमजद हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें प्रांत के लहरी इलाके में दफनाया जाएगा। हुसैन ने कहा कि उनके पिता कुछ समय से बीमार थे और दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया।

 

सेवानिवृत्त न्यायाधीश खोसो वर्ष 25 मार्च 2013 से पांच जून 2013 तक तीन महीने के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे और इस दौरान उनकी निगरानी में संघीय चुनाव कराए गए थे, जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को जीत मिली थी। खोसो का जन्म 20 सितंबर 1929 को बलूचिस्तान के जाफराबाद जिले में हुआ था।