Wednesday , November 27 2024
Breaking News

नवरात्रि के 9 दिनों तक पहने इस रंग के कपड़े, प्रसन्न होंगी मां भवानी; मनोकामना होगी पूरी!

पूरे देश में नवरात्रि का महापर्व शुरू हो गया है. 15 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक पूरे देश भर में नवरात्रि की धूम रहेगी. नवरात्रि का यहां पर्व सकारात्मक ऊर्जा और स्फूर्ति से भरा होता है. नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है. इन नौ दिनों तक माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जातक कई तरह के उपाय भी करते हैं.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी अपने भक्तों के बीच में रहती हैं. कहा जाता है नवरात्रि के नौ दिनों तक अगर माता रानी के अलग-अलग दिनों मे अलग-अलग रंग वस्त्र धारण करके पूजा आराधना की जाए तो सभी मनोकामना पूरी होती है.

  • 15 अक्टूबर- मां शैलपुत्री की पूजाआज से नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन नारंगी रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए.
  • 16 अक्टूबर- नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित होता है. इस दिन सफेद रंग की वस्त्र पहनकर माता रानी की पूजा आराधना करनी चाहिए.
  • 17 अक्टूबर- नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा आराधना करनी चाहिए. मां चंद्रघंटा की पूजा आराधना करने के लिए लाल रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. मां दुर्गा को लाल रंग का वस्त्र सबसे प्रिय माना जाता है.
  • 18 अक्टूबर- नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा आराधना करने का विधान है. इस दिन नीले रंग का वस्त्र धारण कर मां कुष्मांडा की पूजा आराधना करनी चाहिए.
  • 19 अक्टूबर- नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंद माता की पूजा आराधना करने का विधान है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करके माता की पूजा आराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  • 20 अक्टूबर- नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन हर रंग का वस्त्र धारण कर माता रानी की पूजा आराधना करनी चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन और वंश में वृद्धि में होती है.
  • 21 अक्टूबर- नवरात्रि के सातवें दिन मां काली रात्रि की पूजा आराधना करनी चाहिए. इस दिन इस स्लेटी रंग के वस्त्र को धारण करना चाहिए.
  • 22 अक्टूबर- नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा आराधना करने का विधान है. इस दिन पूजा आराधना करते वक्त बैगनी रंग के वस्त्र का धारण करना चाहिए.
  • 23 अक्टूबर- शारदीय नवरात्रि के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा आराधना करने का विधान है. इस दिन मयूर हरा रंग का वस्त्र धारण कर पूजा आराधना करनी चाहिए.